सैमसंग के इन फाडू फोन की प्री बुकिंग शुरू, साथी ही 7000 से ज्यादा का डिस्काउंट

27 Jun 2024

आज हम बात कर रहे है गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 को लेकर

कंपनी ने इसका अधिकारिक तौर पर इसकी प्री बुकिंग शुरू कर दिया है

सैमसंग आने वाली 10 जुलाई को गैलेक्सी जेड सीरीज और गैलेक्सी वॉच 7 को लॉन्च करने को तैयार है

अगर आप भी इस फोल्डेबल फोन को खरीदने के प्लान हो तो 1,999 रूपए में इसको बुक करवा सकते है

आप ये प्री-रिजर्वेशन विंडो 10 जुलाई, रात 11:59 बजे तक करवा सकते है

जो ग्राहकों इन फोन को बुक करेंगे उनको 8,999 रुपए का बेनिफिट भी मिलने वाला है जिसमे 7,000 रुपये तक का ई-वाउचर भी मिलेगा

Samsung Galaxy Z Fold 6, Galaxy Z Flip 6 प्री-बुक करने के लिए आधिकारिक साइट से टिप्स फॉलो करके बुक कर सकते है

साथ आप Samsung Galaxy Watch 7, Watch 7 Ultra And Galaxy Buds 3 Series भी प्री रिजर्व कर सकते है