Monalisa: प्रयागराज महाकुंभ 2025 ने वायरल गर्ल्स मोनालिसा (Monalisa) को स्टार बना दिया। कत्थई कजरारी आंखों वाली मोनालिसा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। उनकी कई वीडियो धमाल मचा रही हैं। जिसे देख फैंस दीवाने हो गए। देखें मोनालिसा की वायरल वीडियो....
मोनालिसा मध्य प्रदेश के इंदौर से महाकुंभ में माला बेचने के लिए परिवार के साथ गई थी लेकिन वहां से रातोंरात सोशल मीडिया में अपनी आंखों को लेकर वायरल हो गई। इतना ही नहीं अब मोनालिसा को फिल्म का ऑफर भी मिलने लगा। इसी बीच मोनालिसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। जिसे इंस्टाग्राम पर @ni8.out9 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया हैं। हालांकि यह वीडियो डीपफेक बताया जा रहा है।
Ok, the viral girl “MONALISA” is actually slaying ♥️
— Prernaa (@theprernaa) February 4, 2025
Isn’t she looking like Wamiqa Gabbi a little? pic.twitter.com/AcYTKYG8Ak
ये भी पढ़ें: माला बेचने वाली वायरल गर्ल की आंखों पर फिदा हुए लोग, देखें Video
डांस करते नजर आई मोनालिसा
वायरल वीडियो में मोनालिसा जैसी शक्ल वाली लड़की वेस्टर्न ड्रेस पहनकर डांस कर रही हैं। जिसके कैप्शन में लिखा महाकुंभ की वायरल सनसनी मोनालिसा लुकअलाइक का ग्लैमरस डांस। इसके साथ ही बॉलीवुड में धमाल मचाने को लेकर भी लिखा।
लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही सामने
यह वीडियो देखकर मोनालिसा के फैंस बढ़ गए हैं। लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। एक यूजर ने कमेंट्स करते हुए लिखा कि कातिलाना अदाएं और परफेक्ट मूव्स देखकर लगता है कि अब मोनालिसा बॉलीवुड में भी धमाल मचाएगी।