Trending Video: 'कांटा लगा' गाने पर सीमा हैदर बना रही थीं वीडियो, पीछे से सचिन ने की ऐसी हरकत, हुआ वायरल

सीमा हैदर के भारत आने के बाद से सचिन की जिंदगी में काफी बदलाव हुआ हैं। सचिन अब सूट बूट पहनने का शौक पाल चुका है। इन दोनों की जिंदगी अब पहले से कहीं ज्यादा रंगीन हो गई है।;

Update:2024-08-20 21:03 IST
Seema Haider SachinSeema Haider Sachin
  • whatsapp icon

Trending Video: सीमा हैदर और सचिन को हर कोई जानता है, एक एक ऐसा जोड़ा जिसने पिछले दो सालों में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इन दोनों की प्रेम कहानी, पब्जी के माध्यम से शुरू हुई, अब राष्ट्रीय मुद्दा बन चुकी है। दोनों का इतना गहरा प्यार था कि सचिन ने सीमा को पाकिस्तान से भारत तक खींच लाया। सोशल मीडिया पर इन दोनों के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिसमें वे अपने प्यार को खुलकर इजहार कर दिखाई देते हैं।

हाल ही में, एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें सीमा और सचिन मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में, सीमा चाऊमीन खाते हुए कांटा लगा गाने पर डांस करती नजर आ रही है, और सचिन भी उसके साथ ताल से ताल मिलाते हुए डांस करता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में दोनों के बीच की नटखट केमिस्ट्री साफ दिखाई देती है, जहां सचिन कभी सीमा को चूंटी काटता है तो कभी बैकग्राउंड में डांस करता है।

वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
अब इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। लोग सचिन को पहले साधारण इंसान समझते थे, लेकिन इस वीडियो ने साबित कर दिया कि वो अपनी पत्नी के साथ मस्ती करने में माहिर है। वीडियो के अंत में सीमा फिर से अपने चाऊमीन पर ध्यान देती है, लेकिन सचिन का डांस और गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

सचिन की जिंदगी में आया बदलाव
बता दें, सीमा हैदर के भारत आने के बाद से सचिन की जिंदगी में काफी बदलाव हुआ हैं। सीमा अब पूरी तरह से भारतीय रंग में रंगी नजर आती है और अक्सर भारतीय पोशाक और श्रृंगार में नजर आती है। वहीं, सचिन भी अब सूट बूट पहनने का शौक पाल चुका है। इन दोनों की जिंदगी अब पहले से कहीं ज्यादा रंगीन हो गई है, और उनका प्यार सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है।

Similar News