Viral Video: (आकांक्षा तिवारी) सोशल मीडिया पर कई छोटे बच्चों की वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिसे देखकर हम यही सोचते हैं कि वाकई आजकल के बच्चे हम लोगों से स्मार्टनेस के मामले में चार कदम आगे हैं। जब हम छोटे थे और हमसे पढ़ाई के बारे में सवाल पूछे जाते थे तो हम कुछ नहीं कह पाते थे। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल इस वीडियो में टीचर बच्ची से कहती है कि वो अपनी पढ़ाई के लिए गंभीर नहीं है। ऐसे में बच्ची ऐसा लाजवाब जवाब दिया, की टीचर के होश उड़ गए।
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस्टाग्राम पर richa_khushi_ ने शेयर किया है। वीडियो को अब तक 21.1 मिलियन से अधिक बार देखा गया है। वहीं 1.6 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। वीडियो में बच्ची अपनी टीचर को पूरे ब्रह्मांड का ज्ञान दे बैठती है और इतने बड़े ब्रह्मांड में अपनी उपस्थिति बताती है। उसकी उम्र का कोई और बच्चा इतना शायद ही जानता हो। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया जा रहा है।
बच्ची ने दिया जवाब
वीडियो में दिखाई दे रहा है, कि टीचर पहले बच्ची से सवाल करती है, कि वह अपनी पढ़ाई को लेकर सीरियस नहीं है। इस पर पहले बच्ची कहती है कि मनुष्य के जीवन की उत्पति 370 करोड़ साल पहले हुई थी। जिस यूनिवर्स को लेकर हम इतने खुश होते हैं, ऐसे-ऐसे पता नहीं कितने यूनिवर्स हैं। इस एक यूनिवर्स में पता नहीं कितनी गैलेक्सी हैं और एक गैलेक्सी में कितने स्टार्स हैं पता नहीं। सूरज के चारों ओर चक्कर लगाने वाले नौ ग्रहों में एक ग्रह पृथ्वी है, जिसके 200 देशों में से एक देश भारत है। 1 मिलियन प्रजाति में एक मानव प्रजाति है और 140 करोड़ लोगों में से एक मैं हूं। और भला वो मैं खुद को कितना सीरियस लूं, मतलब मेरी वजह से क्या हो जाएगा?
बच्ची के इस जवाब का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं लोग तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा कि ओशो का बचपन। वहीं एक और यूजर्स ने लिखा कि आपके होने से ब्रह्माण्ड का अनुभव है इसलिए कर्म करना चाहिए।