Trending News: स्टूडेंट ने इस तरह उतारा महिला टीचर का एहसान, बना दिया रातों रात करोड़पति

Trending News: स्टूडेंट ने इस तरह उतारा महिला टीचर का एहसान, बना दिया रातों रात करोड़पति
X
जोनाथन कॉनयर्स ने अपनी डिबेट टीचर को करोड़पति बना दिया। दरअसल जोनाथन ने सोशल मीडिया पेज पर अपनी टीचर की कहानी लिखी थी जो वायरल हो गई।

सोशल मीडिया (Social Media) एक ऐसा जरिया है जिससे लोग आए दिन लाखों रुपये कमाते हैं। कुछ लोग अपने वीडियो अपलोड करके कई रुपये कमाते हैं। लेकिन इन सब से हटके अगर आपको अपनी कहानी किसी को सुनानी हो या बतानी हो और बदले में आपको करोड़ों रुपये मिले तो बेशक आपके पैर जमीन पर नहीं टिकेंगे। ऐसा ही कुछ हुआ है न्यूयॉर्क के जोनाथन कोनयर्स (Jonathan Conyers) के साथ, जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कहानी वायरल की और और अपनी डिबेट क्लब के कोच K.M. DiColandrea के लिए करोड़ों रुपये जुटा दिए।

दरअसल जोनाथन ने कोनयर्स ने सोशल मीडिया पेज पर अपनी कहानी सुनाई थी, इसके बाद 'Humans of New York पेज पर न्यूयॉर्क के लोग अपनी पर्सनल स्टोरी शेयर करने लगे, देखते ही देखते जोनाथन ने अपनी महिला टीचर के लिए 9 करोड़ 32 लाख रुपये जुटा लिए। ब्रैंडन स्टैटम Humans of New York के फाउंडर ने जब जोनाथन से उनकी कहानी बताने के बारे में कहा तो उन्होंने खुद की नहीं बल्कि अपने डिबेट कोच की कहानी शेयर की।

उन्होंने बताया कि वो और उनकी डिबेट कोच DiColandrea पहली बार 2009 में मिले थे तब जोनाथन महज 14 साल के थे। उस दौरान वो हार्लेम में फ्रेडरिक डगलस एकेडमी में भर्ती थे, स्कूल प्रिंसिपल ने उनसे स्कूल के बाद की कोई एक्टिविट चुनने के लिए कहा तो उन्होंने डिबेट को चुना। जोनाथन ने बताया कि वो डिबेट टीचर को डिको नाम से बुलाते हैं। वो आगे बताते हैं कि, उनके माता-पिता ड्रग एडिक्ट थे इसलिए उनके कारण घर में कभी भी परेशानी हो जाती थी। इस दौरान उनकी डिबेट टीचर ने उनकी काफी मदद की, मिस डिको ने जोनाथन के घर और परिवार का काफी ख्याल रखा। उनके द्वारा कहानी शेयर करने के बाद 'Humans Of New York' पेज के फाउंडर ब्रैंडन ने Go FundMe के तहत जो कुछ भी फंडिंग की उसे मिस डिको को सौंप दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story