Maharashtra Boy And Leapard Video: आप कमरे में अकेले बैठे हों और अचानक खूंखार तेंदुआ अंदर घुस जाए तो आप क्या करेंगें। ये सोचकर ही किसी के भी पसीने छूटना लाजिमी है। महाराष्ट्र में एक ऐसा ही वाकया सामने आया जहां एक 12 साल का लड़का कमरे में बैठकर मोबाइल देख रहा था, कि अचानक एक तेंदुआ अंदर घुस आया। बच्चे की छोटी सी समझदारी ने न सिर्फ खुद की बल्कि दूसरे लोगों की भी जान बचा ली। ऑफिस कैबिन में तेंदुआ घुसने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
बच्चे की समझदारी ने बचाई जान
ऑफिस कैबिन में अचानक तेंदुआ घुसने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अंशुल सक्सेना ने अकाउंट @AskAnshul से पोस्ट किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा 'क्या शानदार प्रेजेंस ऑफ माइंड है। मोहित अहिरे, 12 साल का लड़का, उसने तेंदुए को ऑफिस कैबिन में लॉक कर दिया जब तक कि मालेगांव से तेंदुआ पकड़ने वाली टीम नहीं आई।'
इसे भी पढ़ें: पार्किंग का चार्ज या मुसीबत: बेंगलुरु में 1 घंटे की प्रीमियम पार्किंग के देने पड़ रहे 1000 रुपये, आ सकता है 9 लीटर पेट्रोल
अंशुल ने आगे लिखा 'मोहित ने तत्काल अपने पिता जो कि एक सुरक्षा गार्ड हैं को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उसने तेंदुए को ऑफिस के अंदर बंद कर दिया है।'
मोबाइल देखने के दौरान घुसा तेंदुआ
25 सेकंड के सीसीटीवी वीडियो में सारा घटनाक्रम कैद हुआ है। मोहित मोबाइल देख रहा था कि अचानक एक तेंदुआ ऑफिस कैबिन में घुस आया और अंदर चला गया। मोहित ने समझदारी दिखाई और तत्काल बाहर निकलकर कैबिन के गेट को लगा दिया। इस पूरी घटना में बच्चे का प्रेजेंस ऑफ माइंड और हिम्मत दिखाई दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना वैडिंग हॉल में बने बुकिंग ऑफिस में हुई जो कि 22x10 फिट का था और उसमें दो अपार्टमेंट बने थे। तेंदुआ सीधे अंदर वाले कंपार्टमेंट में घुस गया और बच्चे को नहीं देख पाया। इस दौरान मोहित पूरी तरह से शांत रहा और चुपचाप बाहर निकल ऑफिस का गेट लगा दिया।
इसे भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: महिंद्रा शो रूम की 'शिकायत' करते हुए बच्चे ने पूछा बड़ा सवाल, आनंद महिंद्रा को कहना पड़ा 'You Are Right'