Logo
Viral Video Anand Mahindra: सोफे जैसी दिखने वाली गाड़ी विदेशी सड़क पर घूमती देख बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा भी प्रभावित हो गए हैं। उन्होंने इस वीडियो को शेयर कर बड़ी बात कही।

Viral Video Anand Mahindra: मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता को लेकर खासी चर्चाओं में बने रहते हैं। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में दुनियाभर में होने वाली घटनाओं पर उनकी खास दिलचस्पी दिखाई देती है। हाल ही में उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर दो विदेशी लड़कों का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे एक सोफे को गाड़ी में कन्वर्ट कर उसे सड़क पर चलाते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो से आनंद महिद्रा खासे प्रभावित भी नजर आए। 

गाड़ी में बदल गया सोफा
आनंद महिद्रा द्वारा शेयर किए गए वीडियो की शुरुआत में दो विदेशी युवक एक सोफे जैसी दिखने वाली गाड़ी को चलाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दोनों युवकों द्वारा गाड़ी को तैयार करने वाली पूरी इंजीनियरिंग को भी बताया गया है कि आखिर कैसे सोफे वाली गाड़ी तैयार हुई है। इस वीडियो को तीन साल पहले यूट्यूब चैनल मैकदेव पर पोस्ट किया गया था। इसमें बताया गया कि दोनों युवकों ने सोफा के सीएडी मॉडल पर काम कर इसे तैयार किया।

भारत के लिए जरूरी इनोवेशन
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा "ये सिर्फ फन प्रोजेक्ट है? हां, लेकिन इसमें जो इंजीनियरिंग प्रयास और जुनून लगा है उसे देखना चाहिए। अगर किसी देश को ऑटोमोबाइल सेक्टर में जाएंट (Giant) बनना है, तो उन्हें इस तरह के कई 'गैराज' इन्वेंटर्स की जरूरत पड़ेगी। हैपी ड्राइविंग बच्चों, और मैं भारत के आरटीओ इन्स्पेक्टर के चेहरे को देखना चाहता हूं, जब तुम इसे रजिस्टर कराने के लिए चलाकर लेकर जाओ।"

महिंद्रा का पोस्ट हुआ वायरल
आनंद्र महिंद्रा ने इस वीडियो को एक दिन पहले अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया। इसे अब तक लगभग 5 लाख व्यूज मिल चुके हैं। इसके साथ ही 8600 लोग इसे पसंद कर चुके हैं। इस वीडियो को देखकर लोग अलग-अलग तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। 

एक यूजर ने आश्चर्य जताते हुए लिखा 'मैं इस बात को सोच रहा हूं कि अगर ये हिमाचल जैसी पहाड़ियों पर इसे चलाएंगे तो क्या होगा।', एक अन्य यूजर ने लिखा 'सोफा कम बैड प्रेजेंट होने के बाद सोफा कम कार आ गई है।'

5379487