Desi Bhabhi Dance: हरियाणवी गाने पर देसी भाभी ने ऐसी मटकाई कमर कि लोग देख रहे बार-बार

Desi Bhabhi Dance: सोशल मीडिया पर एक भाभी का डांस वीडियो धमाल मचा रखा है। भाभी ने हरियाणवी गाने "लांबा लांबा घूघट करना पड़ेगा" पर डांस कर कहर ढाया है। जिसका वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। आप भी देखें भाभी का वायरल वीडियो...
भाभी जी की ये अदाएं किसी दिन ICU ले जाएंगे 😍 pic.twitter.com/jHizanC2Gl
— Gauri Singh (@Gauri2525) November 7, 2024
सोशल मीडिया पर अक्सर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन भाभी के डांस वीडियो ने कहर मचा दिया है। इस वीडियो में भाभी ने काले रंग की साड़ी पहनकर कमर मटकाई है। जिसकी अदाएं देख लोग दीवाना हो गए और इसे बार-बार देख रहे हैं। भाभी ने काली साड़ी के साथ ही काली ब्लाउज और चूड़ी भी पहन रखा है।
ये भी पढ़ें: देसी भाभी का झरने पर नहाते हुए वीडियो वायरल, अदाएं देख दीवाना हुए फैंस
कमाल का किया डांस
भाभी ने इस डांस वीडियो में अपने अदाओं का ऐसा जादू चलाया कि सब हैरान रह गए। इस वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर गौरी सिंह नाम के एकाउंट से शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा "भाभी जी की ये अदाएं किसी दिन ICU ले जाएंगे"।
ये भी पढ़ें: त्रिशा कर मधु ने भोजपुरी गाने पर महरूम साड़ी पहनकर ढाया कहर, देखें वीडियो
50 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
इस वीडियो में डांस और कैप्शन देखकर लोग काफी मजाकिया कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक योगी जी नाम के यूजर ने लिखा "हम तो ICU से ही डांस का लुत्फ उठा रहे हैं, किसी को आना है तो आ जाओ बगल वाला बेड खाली है"। वहीं कई लोग भाभी के डांस की काफी तारीफ कर रहे हैं। एक्स पर इस वीडियो को 50 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS