Agra Taj Mahal Video viral: दुनिया के 7 अजूबों में शामिल ताज महल देखने के लिए वैसे तो रोज हजारों पर्यटक पहुंचते हैं, लेकिन गत दिवस काली साड़ी में पहुंची एक लड़की काफी सुर्खियों में है। पर्यटक ताज महल से ज्यादा से इस लड़की को निहारते रह गए। सोशल मीडिया में इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
कौन हैं तान्या हांडा?
दरअसल, तान्या हांडा नाम की यह लड़की डिजिटल कंटेंट क्रिएटर है और चंडीगढ़ की रहने वाली है। इंस्टाग्राम में इनके 60 हजार के करीब फॅलोअर्स हैं। तान्या का ग्लैमरस अंदाज का काफी प्रभावित करने वाला है। तान्या पिछले दिनों ताज महल घूमने के लिए आगरा पहुंची, लेकिन इकने हाव-भाव और अंदाज से कुछ लोग इतना प्रभावित हुए कि एक टक देखते रह गए।
समीर ने बताया चलता फिरता ताजमहल
तान्या ने ताजमहल में वीडियो शूट कर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट में साझा किया है। जो तेजी से वायरल हो रहा है। उनके फॉलोअर्स तरह-तरह कमेंट्स कर रहे हैं। समीर खान नाम के यूजर ने तान्या को चलता फिरता ताजमहल बताया है। जबकि, आर्यन नाम के यूजर ने मुमताज से तुलना की है। लिखा-ऐसा लगता है जैसे आप मुमताज हैं, जिसके लिए ताजमहल बना है।
यह भी पढ़ें: वायरल साध्वी' हर्षा रिछारिया असल जिंदगी में हैं बेहद खूबसूरत, देखें तस्वीरें
तान्या हांडा को ट्रोल कर रहे कुछ लोग
तान्या को इस वीडियो के बाद कुछ लोग ट्रोल भी कर रहे हैं। नाज नाम के यूजर ने लिखा-इस तरह से शूटिंग के लिए कोई कैमरा लेकर जाता है तो मुझे लगता है कि यह सामान्य बात है। लोग आपकी तरफ देखेंगे ही। तनिष्क नाम के यूजर ने लिखा कैमरा लेकर साथ निकलोगे तो यही होगा। ताहिर नाम के यूजर ने लिखा-आधे से ज्यादा लड़के मेरे मोहल्ले के लिए लिए मैडम। एक यूजर ने लिखा-चाहे आप कुछ भी पहनें, दिल्ली-आगरा की औसत जनता हमेशा शौचालय जाने के लिए वापस लौटती है।