'लानत है ऐसे डीएम पर...छोड़ दे नौकरी..': परीक्षा केंद्र के बाहर फूट-फूट कर रोईं छात्राएं, गार्ड ने तानी बंदूक, जानें वायरल video का सच
Girl student cried outside in exam centre: परीक्षा केंद्र के बाहर छात्राओं का राेते हुए और बंदूक लहराने के यह वीडियो बिहार के आरा और खगड़िया जिले के बजाए जा रहे हैं।;
By : सोनेलाल कुशवाहा
Update: 2024-02-02 12:10 GMT

Girl student cried outside in exam centre: सोशल मीडिया पर गुरुवार सुबह से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें परीक्षा देने आईं बड़ी संख्या में छात्राएं फूट-फूट कर रो रही हैं। वह परीक्षा केद्र में मौजूद पर्यवेक्षकों और वहां के डीएम को भला-बुरा कहते हुए आरोप लगाया कि समय पर पहुंचने के बाद भी उन्हें परीक्षा केंद्र से बाहर कर दिया गया है।
12वीं की छात्रा को परीक्षा हाल में घुसने नही दिया गया। विडियो आरा का बताया जा रहा।#BoardExam pic.twitter.com/ho3WCyDiuA
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) February 2, 2024