Viral video: कबाड़ी वाले बाबू ठेला जरा धीरे हांक, लड़की के इस कांड से मचा बवाल

Viral video: सोशल मीडिया पर एक लड़की का कबाड़ी के साथ रील बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है। रील में लड़की कबाड़ी वाले के साथ हरियाणवी सॉन्ग ‘हीरो होंडे पे’ पर डांस करती हुई नजर आ रही है। जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
सोशल मीडिया पर आए दिन नए-नए वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल होते हैं। ऐसा ही एक लड़की का कबाड़ी वाले के साथ डांस का वीडियो सामने आया है। लड़की कबाड़ी वाले के रिक्शे में आगे बैठकर डांस कर रही है। जिसका वीडियो भी बनवा रही है। वहीं कबाड़ी वाला रिक्शा चला रहा है।
"यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है! 😱 लड़की कबाड़ी वाले के साथ 'हीरो होंडे पे' पर डांस कर रही है, लेकिन भद्दे कमेंट्स के बाद उसे अपना सेक्शन बंद करना पड़ा! 🕺🚫 #viralvideo #tranding #Yrkkh #BBNaija #bb26spoilers #BB26 pic.twitter.com/86F9qhVatL
— Shubham Kumar (@shubhamViral) September 17, 2024
वीडियो देख लोगों ने किया गंदे-गंदे कमेंट्स
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद लोग लड़की के वीडियो में गंदे कमेंट्स करने लगे, जिसकी वजह से उसको कमेंट्स सेक्शन भी बंद करना पड़ा। वहीं एक यूजर ने लिखा कि इंस्टाग्राम पर ही बैन लगा दो तो, दूसरे ने लिखा कि ये क्या देख लिया सारा दिन खराब जाएगा।
ये भी पढ़ें: 'हमारे छोरे किसी छोरी से कम हैं क्या?' मेकअप और लडकियों के कपड़े पहनकर दिल्ली मेट्रो में दिखा युवक, Video वायरल
इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोवर
जानकारी के मुताबिक वीडियो बनाने वाली लड़की कोटा (राजस्थान) की है। जो सोशल मीडिया पर आए दिन रील बनाती रहती है और यह फेमस होने के लिए यह सब करती है। इसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS