Viral video: जैसे को तैसा! पुलिस ने शख्स पर उठाया हाथ तो गुस्साए युवक भी जड़ा जोरदार चांटा

Karnataka viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिस और एक आरोपी के बीच हिंसक झड़प देखी जा सकती है। जैसे ही मामाला बढ़ता है तो एक पुलिस वाला युवक को तमाचा मारता है, जिसके बाद शख्स भी कांस्टेबल को जोरदार थप्पड़ जड़ देता है। अब, इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सागर, जो कि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जगदीश के बेटे हैं, को जमीन विवाद में पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया था। पूछताछ के दौरान सागर और पुलिस के बीच तीखा झड़प हो जाती है, जिसके बाद एक पुलिस वाला उसपर हाथ उठा देता है। इस बात से गुस्साए सागर ने पुलिस पर भी हमला बोल देता है।
बताया जा रहा है कि सागर न केवल पुलिसकर्मियों पर हमला करता है, बल्कि शिकायतकर्ता के साथ भी मारपीट की। इस घटना के बाद सागर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: बोरवेल से निकला इतना पानी.... कि देखते-देखते समा गया ट्रक, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां लोग अपने-अपने अनुसार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई पुलिस को गलत ठहरा है तो कोई सागर को सही बता रहा है। वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि सागर के खिलाफ उसके राजनीतिक प्रभाव के चलते कोई कार्रवाई नहीं होगी, जबकि अन्य ने पुलिसकर्मी पर पहले हमला करने का आरोप लगाया।
पुलिस वाले ने मारा थप्पड़ तो शख्स ने भी पलटकर लगाया तमाचा.
— Priya singh (@priyarajputlive) December 29, 2024
ऐसे मनबढ़ पुलिसवाले के साथ शख्स ने सही किया या ग़लत ? pic.twitter.com/FVSTn6UqER
लोगों की प्रतिक्रियाएं
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने कहा, "राजनीतिक प्रभाव के कारण इस पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। पुलिस आम लोगों पर गुस्सा उतारेगी। यही कारण है कि हमारा देश हर क्षेत्र में पीछे है।"
दूसरे यूजर ने एक्स पर लिखा, ''पुलिस को किसी आम नागरिक पर बिना कारण हाथ उठाने का अधिकार नहीं है।'' एक अन्य यूजर ने लिखा, "पुलिस ने पहले थप्पड़ मारा, जिससे उसने प्रतिक्रिया दी। क्या पुलिस के पास किसी पर ऐसे ही हाथ उठाने का अधिकार है?"
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS