Mahakumbh 2025: यूट्यूबर पर भड़के सन्यासी बाबा, चिमटे से कर दी पिटाई; देखें वीडियो

Mahakumbh Viral Video
X
महाकुंभ वायरल वीडियो।
Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में एक यूट्यूबर ने स्नान के लिए आए बाबा से सवाल किया तो बाबा ने यूट्यूबर की चिमटे से पिटाई कर दी। जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आप भी देखें वायरल वीडियो।

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो चुका है, जहां देश-विदेश से साधु-संतों और श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है। इस संगम को देखने और कवर करने के लिए मीडिया के साथ-साथ यूट्यूबर्स भी यहां मौजूद हैं, जिसके चलते महाकुंभ से कई वीडियो सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां एक यूट्यूबर ने कुंभ में स्नान के लिए आए एक बाबा से सवाल किया तो बाबा ने यूट्यूबर की चिमटे से पिटाई कर दी। ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है। देखें वीडियो।

क्या है पूरा मामला
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक यूट्यूबर बाबा से सवाल कर रहा है, लेकिन यूट्यूबर के सवाल बाबा को पसंद नहीं आए और वो अचानक गुस्सा हो गए। इस दौरान बाबा ने चिमटा निकालकर यूट्यूबर और उसके साथियों को पीटना शुरू कर दिया। वीडियो की शुरुआत में रिपोर्टर बाबा से बहुत ही सामान्य सवाल पूछता है, जैसे कि उन्होंने कितने महाकुंभों में भाग लिया है और वह किस उम्र में संन्यासी बने।

ये भी पढ़ें: दुनिया के सबसे बड़े महाकुंभ मेले में कब होंगे शाही स्नान, नोट करें तारीख

बाबा भी यूट्यूबर के सभी सवालो के जवाब शांतिपूर्ण देते हैं। बाद में यूट्यूबर बाबा से सवाल करता है कि आप कौन सा भजन करते हैं, इस पर बाबा ने बिना कुछ सोचे-समझे चिमटा उठा लिया और गुस्से में रिपोर्टर को मारते हुए पंडाल से बाहर निकाल दिया।

यूजर रिएक्शन
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पर शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है, वहीं काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है। वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा कि किस बात के संत, क्रोध से पीछा छुड़ा न पाए। दूसरे यूजर ने लिखा कि बाबा से मजाक नहीं, वरना ऐसे ही चिमटे से कूटा जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story