दिल थाम लें: चारों ओर थे अजगर..उनके बीच बैठ गया शख्स, डर नहीं; चेहरे पर थी मुस्कान, दिमाग हिला देगा VIDEO

Man with Snakes Viral Video: अजगरों के बीच बैठे एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे देखकर कोई भी दांतों तले उंगलियां दबा लेगा।;

Update:2024-02-17 11:21 IST
अजगरों के बीच में बैठे शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।Man With Big Snakes Viral Video
  • whatsapp icon

Man with Snakes Viral Video: सांपों को देखकर डरना लाजिमी है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो सांपों और अजगर के सामने आने पर भी बेखौफ नजर आते हैं। इन खतरनाक जीवों के बीच जान जोखिम में डालकर रहना सोचने में भी डरावना हो सकता है। लेकिन सोशल  मीडिया पर एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अजगरों से भरे एक बॉक्स में बैठा नजर आ रहा है। इस दौरान उसके चेहरे पर डर के बजाय मुस्कान बनी हुई है। पहली बार जो इस वीडियो को देखेगा उसका दिमाग बुरी तरह से हिल जाएगा। 

ज़ू कीपर है शख्स
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को ज़ू कीपर जे ब्रेवेर ने पोस्ट किया है। उन्होंने अपने अकाउंट @jayprehistoricpets
से इसे लोगों के लिए साझा किया है। वीडियो में कैप्शन देते हुए जे ने लिखा 'मैंने सोचा कि अपने सबसे बड़े सांपों को इस शानदार दिन आप सभी के सामने लाऊं। इन सभी सांपों को मैंने छोटे से बड़ा किया है।'

इसे भी पढ़ें: एक बारात ऐसी भी: चिप्स-कुरकुरे से सजी गाड़ी से दुल्हन लेने निकला दूल्हा, लोग बोले - चखना लेकर आए हैं... देखें VIDEO

जे ने जिस वीडियो को पोस्ट किया है उसमें वो एक बड़े बॉक्स के अंदर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। उनके आसपास कई अजगर हैं और कुछ उनसे लिपटे हुए हैं। इस दौरान जे उनके साथ खेलते दिखाई दे रहे हैं। पूरे वीडियो के दौरान उनके चेहरे पर कहीं भी डर नहीं दिखाई दे रहा है। 

करोड़ों लोगों ने देखा वीडियो
सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट होने के बाद से ही इसे काफी पसंद किया जा रहा है। अब तक इसे 27.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, हर दिन के साथ इसे देखने वाली की संख्या बढ़ती जा रही है। इस पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: आलू के दीवानों का कारनामा: पोटैटो से तैयार कर दिया मल्टीलेयर बर्थडे केक, बनाने का तरीका कर देगा हैरान, देखें VIDEO

एक यूजर ने वीडियो देखकर लिखा 'मैं उम्मीद करता हूं कि वे आपको नहीं काटेंगे।' दूसरे यूजर ने लिखा 'ऐसा लगता है कि आपने मेरे बुरे सपने को फिल्माया है जो कि मुझे बुरी तरह से डरा देते हैं। मैं सांपों से बहुत डरता हूं।' एक अन्य यूजर ने लिखा 'बड़े सांपों के बीच में बैठना किसी बुरे सपने की तरह है।'

Similar News