Viral video: साड़ी पहनकर 'Uyi Amma' पर डांस करती महिला का वीडियो वायरल, रेमो डिसूजा भी हुए फिदा

riddhi tiwari uyi amma viral dance video
X
साड़ी पहनकर 'उयी अम्मा' पर डांस करती महिला का वीडियो वायरल, रेमो डिसूजा ने भी हुए फिदा।
Viral video: डांस इंडिया डांस सुपरमॉम सीजन 3 की फाइनलिस्ट रिद्धि तिवारी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। तिवारी इस वीडियो में साड़ी पहनी हुई हैं और 'Uyi Amma' सॉन्ग पर डांस कर रही हैं।

Viral video: सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो तहलका मचा रहा है, जिसमें डांस इंडिया डांस सुपरमॉम सीजन 3 की फाइनलिस्ट रिद्धि तिवारी को ट्रेंडिंग सॉन्ग 'उयी अम्मा' पर डांस करते देखा जा सकता है। यह वीडियो पिछले महीने पोस्ट किया गया था और अब तक 4.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

रिद्धि तिवारी का डांस मूव्स ने लोगों को किया फिदा
वीडियो में रिद्धि तिवारी को एक समारोह में डांस करते हुए देखा जा सकता है। वह एक नीली साड़ी पहने हुई हैं, जिस पर सोने की कढ़ाई की गई है। उनके आकर्षक भाव और इंप्रेसिव डांस स्टेप्स सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा है। उन्होंने 'दुमका' और भरतनाट्यम से प्रेरित डांस मूव्स के साथ इस देशी गाने पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है।

वीडियो में एक छोटी बच्ची भी रिद्धि के साथ डांस करती दिखाई दे रही है। लेकिन सभी की नजरें सिर्फ रिद्धि पर टिकी हुई हैं। उनके करिश्माई अंदाज और सिंपल डांस मूव्स ने डांस फ्लोर पर धूम मचा दी।

लोगों की प्रतिक्रियाओं से भरा कमेंट बॉक्स
डांस वीडियो देखने के बाद दर्शक रिद्धि तिवारी की तारीफ करने से अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं। कमेंट सेक्शन में दर्शकों ने जमकर प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, 'वाह!', जबकि दूसरे ने कहा, 'गजब!' इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सॉरी मैंने उस छोटी लड़की को नहीं देखा। लेडी!! आप एक रॉकस्टार हैं।'

रेमो डिसूजा भी हुए फिदा
रिद्धि के इस प्रदर्शन ने इंस्टाग्राम पर धूम मचा दी है। मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने भी उनके डांस को सराहा और कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story