Logo
VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया पर स्टूडेंट्स के साथ टीचर के डांस करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर यूजर्स मिली जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

VIRAL VIDEO: ऐश्वर्या राय पर फिल्माया आइटम सॉन्ग 'कजरा रे कजरारे तेरे काले काले नैना' अब भी महफिलों में खूब बजता है। अब ये गाना पार्टियों से आगे निकलकर क्लास रूम तक पहुंच गया है। स्टूडेंट्स के साथ टीचर भी इस गाने पर ठुमके लगाने लगी हैं। जी हां, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला टीचर अपने स्टूडेंट्स के साथ इस आइटम सॉन्ग पर डांस करती दिख रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद इंटरनेट का पारा बढ़ने लगा है। 

फिल्म बंटी और बबली के इस गीत में गुलाबी और पीली साड़ी में महिला टीचर नाचती दिख रही हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @yeazlas अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को कैप्शन दिया गया है 'ऐसा कभी नहीं सोचा था कि हम ऐसा दिन भी देखेंगे जब टीचर क्लासरूम में स्टूडेंट्स के साथ आइटम सॉन्ग पर डांस करेंगी।'

गाने पर जमकर झूमीं टीचर
वायरल हो रहे वीडियो में एक क्लासरूम दिख रहा है जिसमें गुलाबी और पीली साड़ी पहने हुए टीचर कजरारे गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान एक गर्ल स्टूडेंट और एक बॉय स्टूडेंट भी खड़े हुए हैं और वो टीचर की हौसलाअफज़ाई कर रहे हैं। इसी दौरान लड़का गाने के बीच में ही टीचर को लाल रंग का टुपट्टा उनके सिर पर डाल रहा है, जिसे बाद में टीचर डांस में यूज कर रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: Viral Video: भालू की हार्मोनिका सीखने की लगी क्लास, बाजा बजाने में टीचर को कर दिया फेल; देखकर नहीं होगी यकीन

डांस के दौरान क्लास के ब्लैक बोर्ड पर 'हैप्पी बर्थ डे रश्मि मैम' भी लिखा हुआ है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये टीचर के बर्थडे के दिन बनाया गया वीडियो हो सकता है। 

वीडियो को मिले लाखों व्यूज़
सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के बाद से ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे अब तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। कई यूजर्स स्टूडेंट्स के साथ टीचर के डांस को लेकर नाराज दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा 'एक वक्त था जब टीचर स्कूल में नैतिकता की मूर्ति होते थे...रोड मॉडल्स...अगर वे छपरी हो जाएं तो स्वाभाविक तौर पर स्टूडेंट्स भी उन्हें ही फॉलो करेंगे। अब हर मूर्खता नॉर्मलाइज़ हो गई है।'

इसे भी पढ़ें: मिठाई या पकोड़ा: महिला ने काजू कतली से बना दिया पकोड़ा, लोग बोले - 'ये तो पागलपन है', VIDEO घुमा देगा दिमाग

दूसरे यूजर ने इस कमेंट पर रिएक्ट करते हुए लिखा 'तुम मानसिक बीमार लगते हो जो कि ये नहीं समझ पा रहे हो कि टीचर के बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान ये आइटम सॉन्ग डांस था।' एक अन्य यूजर ने लिखा 'इंस्टाग्राम का असर। जल्द ही टीचर्स और स्टूडेंट्स एक दूसरे से डेट करना शुरू कर देंगे।'

5379487