Jaipur: जयपुर में नशे में धुत एक युवक रील बनाने के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर ही थार को चढ़ा दिया। इस दौरान रेलवे ट्रैक पर एक मालगाड़ी आ गई लेकिन पायलट ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन को रोक लिया। जिसकी वजह से बड़ा दुर्घटना टल गया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आप भी देखें वीडियो...
जब कुछ ना मिले तो
— Er._Deepak_Dogiyal (@Dpk_Dogiyal11) November 12, 2024
कुछ तूफानी करने का जुनून जाग जाता हैं युवाओ में
जयपुर का मामला
पटरी पर दौड़ाई थार!!#जयपुर #राजस्थान pic.twitter.com/mqvSepRVxc
आजकल युवाओं में रील का ऐसा खुमार चढ़ा है कि कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं। एक ऐसा ही मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके से सामने आया है। जहां एक युवक रील बनाने के चक्कर में थार लेकर रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था लेकिन इस दौरान थार ट्रैक की पटरियों पर ही फंस गई।
ये भी पढ़ें: राजस्थान के तीन रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी सस्ती दवा, ऐसे उठाएं लाभ
15 मिनट तक फंसी रही थार
जानकारी के अनुसार गाड़ी चला रहा युवक शराब से नशे में था। जिसकी वजह से वह अपना पूरा नियंत्रण खो बैठा और रेलवे ट्रैक को पार करने की कोशिश में जुट गया। थार रेलवे ट्रैक पर फंसने से काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा। हालांकि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 15 मिनट में ट्रैक को खाली कराया। इसके बाद आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गए।
भागते समय 2-3 लोगों को मारी टक्कर
इतना ही नहीं आरोपियों ने भागते हुए रास्ते में भी 2-3 लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। हालांकि पुलिस ने पीछा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।