अंदाज़ फिल्मी है: घर में आग लगी तो पुलिसवालों ने दिखाई 'हीरोगिरी', दरवाज़ा तोड़कर लोगों की बचाई जान, VIDEO देख दिल थाम लेंगे

Cops Resuce People From Fire Viral Video: फिल्मों में जिस तरह हीरो लोगों की जान बचाने के लिए जलते घर के दरवाजे को लात मारकर तोड़ता है और घरवालों की जान बचाता है, वैसा ही कुछ हकीकत में भी घटा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ पुलिस वाले आग में जल रही एक बिल्डिंग से लोगों को बचा रहे हैं, इस दौरान बंद दरवाजों को लात मारकर तोड़ते भी दिख रहे हैं। मामला यूके का बताया जा रहा है।
जलती बिल्डिंग में 6 लोग थे मौजूद
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अकाउंट @metpolice_uk से पोस्ट किया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक बिल्डिंग में आग लगी हुई है और कुछ पुलिसवालों ने सबसे पहले घर के मुख्य दरवाजे को लात मारकर तोड़ा। इसके बाद घर के अंदर गए और एक और दरवाजे को तोड़ा। इस दौरान घर में मौजूद लोगों को एक-एक करते हुए पुलिस वालों ने बाहर निकाला।
इसे भी पढ़ें: Watch: 8 फीट लंबे मगरमच्छ ने जू कीपर पर कर दिया हमला, बचाने के पिंजरे में कूद गया विजिटर, हिम्मत देख आप भी देंगे दाद
घटना के दौरान बिल्डिंग के एक हिस्से में आग भड़की हुई थी और पूरे घर में धुआं हो रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक घर में जिस वक्त आग लगी थी उस वक्त 6 लोग मौजूद थे, जिन्हें पुलिसवालों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
5 मिनट में पहुंच गए पुलिसवाले
इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करने वाले यूजर ने घटना का ब्यौरा देते हुए कैप्शन में लिखा है कि सूचना देने के 5 मिनट के अंदर ही पुलिसवाले पहुंच गए थे। इस वजह से घर में मौजूद लोगों की जान बच सकी। घरवालों और पुलिसवालों के धुएं की चपेट में आने की वजह से 6 रेसिडेंट्स और 7 पुलिस वालों को अस्पताल भेजा गया था, जहां से उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।
यूजर्स ने पुलिसवालों की तारीफ की
सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट होने के बाद से ही वायरल हो रहा है। इसे जो भी देख रहा है पुलिसवालों की तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा है। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा 'पुलिसवालों के लिए पूरी तरह से सम्मान...कोई हिचकिचाहट नहीं, पूरी लगन के साथ किया काम। ये हमारे ऑफिसर हैं।'
इसे भी पढ़ें: Watch: युजवेंद्र चहल को संगीता फोगाट ने कंधे पर उठाया, फिर लगा दी फिरकी, नीचे उतरते ही क्रिकेटर का ऐसा हुआ हाल
एक अन्य यूजर ने लिखा 'कुछ सकारात्मक देखकर मैं बहुत खुश हूं। लोग निगेटिव को पोस्ट करने में काफी तेज़ होते हैं! कितना मुश्किल काम है, हमें अपने ऑफिसर्स पर गर्व होना चाहिए और उनके प्रति सपोर्टिव भी होना चाहिए।' एक अन्य ने कमेंट करते हुए कहा 'ब्रेवो! अब भी सच्चा हीरोइज्म मौजूद है: ये मेट पुलिस में है!'
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS