Viral video: हम सभी जानते है कि आधार कार्ड की अच्छी फोटो खिंचवाना थोड़ा मुश्किल होता है और इस दौरान कुछ लोग सीरियस भी रहते हैं। सोशल मीडिया के इस दौर पर एक छोटी बच्ची का आधार कार्ड के लिए फोटो खिंचवाने का वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। बच्ची की मासूमियत ने लोगों का दिल जीत लिया है। लोगों ने सोशल मीडिया पर बच्ची को 'पारले जी गर्ल' का नाम दिया है।
इस वायरल वीडियो में एक प्यारी सी बच्ची अपने आधार कार्ड के लिए एक बेहतरीन फोटो लेने की कोशिश करती हुई दिखाई दे रही है। जिसका नाम गुनगुन है, जो अपने आधार कार्ड की फोटो के लिए ऐसे- ऐसे पोज दे रही है। जिसे देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर बच्ची के क्यूटनेस की तारीफ कर रहे हैं।
28 जून को शेयर किया वीडियो
बता दें, वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर्स @gungun_and _mom ने 28 जून को शेयर किया था, जिसमें लिखा कि आधार फोटोशूट गलत हो गया.. वीडियो में छोटी बच्ची ने गुलाबी रंग की ड्रेस पहनी है और साथ में दो पोनीटेल के हेयरस्टाइल किया है। बच्ची फोटो क्लिक करवाने के लिए कुर्सी पर खड़ी होती है, पर वह हिलना बंद नहीं कर पाती है और बदल-बदलकर पोज देती रही। वहीं फोटो क्लिक करने वाला ऑपरेटर भी बच्ची का ध्यान खींचने की कोशिश करता है। बच्ची फोटो के दौरान चेहरे पर एक हाथ रखकर एक प्यारी सी मुस्कान और एक चंचल नज़र के साथ कई बार प्यारा सा डांस भी करती है।
सोशल मीडिया पर पारले जी गर्ल का दिया नाम
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 18.3 मिलियन से अधिक बार देखा गया है और 1 मिलियन लाइक मिले हैं। वहीं इसके वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा कि मेरी बेटी भी आधार कार्ड पर फोटो क्लिक करवाने के दौरान ऐसा कर रही थी। वहीं एक और यूजर्स ने लिखा कि वह भी जानती है कि फोटो के लिए पोज कैसे देना है और मैं अभी भी नहीं जानता। इस वायरल छोटी बच्ची को कई यूजर्स ने पारले जी गर्ल का नाम दिया है।
आकांक्षा तिवारी