नौ महीने बाद जेल से रिहा होने पर युवक ने किया जमकर डांस; पुलिसवालों ने खूब बजाई तालियां

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में जेल से रिहा होते ही एक युवक ने ऐसा धमाकेदार डांस किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला यूपी के कन्नौज जिले का है, जहां एक युवक नौ महीने से जेल में बंद था। जब उसकी रिहाई हुई तो उसने गेट के बाहर आकर जमकर डांस किया और अपनी खुशी जाहिर की।
जानकारी के मुताबिक, युवक नौ महीने से अपने जुर्माने की रकम अदा नहीं कर पा रहा था जिसके चलते उसकी रिहाई नहीं हो पा रही थी। जब वह रिहा हुआ तो खुशी से झूम उठा और डांस करने लगा।
'युवक की पैरवी के लिए कोई वकील नहीं था'
जानकारी के अनुसार, कैदी युवक का नाम शिवा नागर है, और वह 9 महीने से कन्नौज जेल में बंद था। पुलिस ने उसे नशीले पाउडर के एक मामले में जेल भेजा था। मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने शिवा को 1 साल की सजा और 1 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी। बता दें कि शिवा अनाथ है और छिबरामऊ के कांसीराम कॉलोनी का रहने वाला है। उसके अनाथ होने की वजह से उसकी पैरवी करने वाला कोई नहीं था।
यह भी पढ़ें: Reels: भैंसे पर बैठकर सरकारी अस्पताल में बनाया वीडियो, अमरोहा में यूट्यूबर सहित 50 लोगों पर FIR
इसके बाद संविधान दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रयासों से उसे और एक अन्य कैदी को रिहा कराया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और स्वयंसेवी संस्था की कुछ कोशिशों के सहयोग से उसका अर्थदंड जमा कराया गया, जिसके बाद उसे रिहाई मिली।
दूसरे कैदी का कोई जमानतदार नहीं था
दूसरे मामले में बंदी अंशू गिहार, जिसकी जमानत एक माह पहले हो चुकी थी, लेकिन उसकी कोई जमानत बांड भरने नहीं आया, जिसके कारण उसकी भी रिहाई नहीं हो पा रही थी। इसके बाद प्राधिकरण ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला देकर न्यायालय से बंदी की रिहाई सुनिश्चित कराई। बता दें कि अंशू गिहार, फतेहपुर का रहने वाला है।
युवक ने रिहा होते ही जमकर डांस किया
जेल से रिहा होते ही बंदी शिवा नागर ने जेल के गेट पर जमकर डांस किया। वहीं, जेल के कर्मचारियों ने रिहा हुए बंदी की हौसला-अफजाई की। उसे समझाया कि अब वह अपनी जिंदगी आराम और ईमानदारी से व्यतीत करे। बता दें कि युवक के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: कन्नौज में भीषण एक्सीडेंट : सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डाक्टरों की मौत, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराई कार
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS