कार साफ करने के बदले मांग रहे थे 10 रुपये, बच्चों को मिल गई 5 स्टार होटल में ट्रीट, दिल छू लेगा ये VIDEO

Viral Video: सड़क किनारे कार साफ करते बच्चों को हम सभी ने देखा है। 5, 10 रुपये के लिए कारों को क्लीन करते छोटे-छोटे बच्चे हर किसी को सोचने पर मजबूर करते हैं। कई लोगों से इन बच्चों को दुत्कार मिलती है, तो वहीं कुछ ऐसे भी दिलदार लोग होते हैं जो कि इन बच्चों को ढ़ेर सारी खुशियां दे जाते हैं। हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें कार साफ करने के बाद 10 रुपये मांगते बच्चों को एक शख्स ने 5 स्टार होटल में ट्रीट दे दी। ये वाकया उन बच्चों के लिए किसी सपने से कम नहीं था। बच्चों को होटल ले जाने और वहां डिनर कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
बच्चों को मिला 5 स्टार होटल में डिनर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर कंवलजीत सिंह ने शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट पर कैप्शन देते हुए लिखा है 'ट्रैफिक लाइट में फंस गया था, वहां 5 स्टार होटल के नजदीक बच्चे कार साफ कर रहे थे और खाने के लिए पैसे मांग रहे थे। उन्हें पैसे देने के बजाय मैंने अपनी कार में बैठाया। डिनर के लिए 5 स्टार होटल में पहुंचने पर बच्चों की आंखों में चमक आ गई।'
सिंह ने पोस्ट में आगे लिखा 'साथ में बैठे बच्चों की खुशी एकदम सच्ची थी जिसे मैंने महसूस किया। बच्चों को बड़े चाव से उनके पसंद का खाना खाते देखना काफी दिल छू लेने वाला था। बच्चों ने मुझे सौ बार धन्यवाद कहा, और इस अनुभव ने मुझे काफी इमोशनल कर दिया। मैंने बच्चों को ऐसे अप्रत्याशित और दिल छूने वाले लम्हे को उनकी जिंदगी में लाने के लिए भगवान द्वारा सक्षम बनाने पर खुद को आभारी महसूस कर रहा था।'
जमकर वायरल हो रहा वीडियो
कंवलजीत सिंह ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वे बच्चों को अपनी कार में बैठाकर होटल ले जाते दिख रहे हैं। होटल में पहुंचने के बाद अलग-अलग तरह की फूड डिशेस खाते हुए और उन्हें एन्जॉय करते हुए नजर आए। कुछ वक्त पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 40 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसके साथ ही वीडियो को अब तक 4 मिलियन लाइक भी मिले हैं। यूजर्स ने वीडियो को लेकर सिंह की काफी तारीफ भी की है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS