मिठाई या पकोड़ा: महिला ने काजू कतली से बना दिया पकोड़ा, लोग बोले - 'ये तो पागलपन है', VIDEO घुमा देगा दिमाग

Kaju Katli Pakoda Viral Video
X
काजू कतली पकोड़ा बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है।
VIRAL VIDEO: काजू कतली से पकोड़ा बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग दिलचस्प कमेंट्स कर रहे हैं।

VIRAL VIDEO: हमारे यहां खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए नए तरीके आजमाने में संकोच नहीं किया जाता है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर फूड से जुड़े काफी वीडियो पॉपुलर हैं। खाने के साथ नए एक्सपेरिमेंट करने के चक्कर में कई बार ऐसे अजीबोगरीब तरीके अपनाए जाते हैं कि उसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला काजू कतली के पकोड़े बनाती नजर आ रही है।

काजू कतली मिठाई या पकोड़ा
हमारे यहां जब मिठाई का जिक्र होता है तो काजू कतली का नाम अपने आप आ जाता है। बात पकोड़ों की चले तो उसकी भी ढेरों वैराइटीज मिल जाएंगी। लेकिन अगर कोई आपको काजू कतली पकोड़ा सर्व करे तो कैसा लगेगा। इंस्टाग्राम पर मोहम्मद फ्यूचरवाला ने अपने ऑफिशियल अकाउंट @MFuturewala से एक वीडियो शेयर की है, जिसमें एक महिला काजू कतली के पकोड़े बनाती दिख रही है।

इसे भी पढ़ें: समझदारी से बची जान: कमरे में अचानक आ गया तेंदुआ, 12 साल के बच्चे ने दिखाई चतुराई, खूंखार जानवर को दिया चकमा; देखें VIDEO

मोहम्मद ने कैप्शन देते हुए लिखा है 'कोई काजू कतली भजिया के लिए है???' 9 सेकंड के इस वीडियो में एक महिला के हाथ में बेसन के घोल की बाउल है और वो काजू कतली मिठाई के एक पीस को डिब्बे में से उठा रही है और उसे बेसन के घोल में डुबोकर तल रही है। वीडियो शेयर होने के बाद से लेकर अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं।

वीडियो को मिल रहे दिलचस्प रिएक्शन
सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट होने के बाद से ये तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स इसे लेकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 'ये मेरे पेट को बीमार बना रहा है।' दूसरे यूजर ने लिखा 'स्वादिष्ट कतली को किस तरह बर्बाद किया।' तीसरे यूजर ने लिखा 'ये तो पूरा पागलपन है।' चौथे यूजर ने पोस्ट पर कमेंट किया 'Bizarre!'

इसे भी पढ़ें: पार्किंग का चार्ज या मुसीबत: बेंगलुरु में 1 घंटे की प्रीमियम पार्किंग के देने पड़ रहे 1000 रुपये, आ सकता है 9 लीटर पेट्रोल

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story