dev uthani ekadashi lord vishnu ke 12 name in hindi-देवउठनी एकादशी सभी एकादशियों में श्रेष्ठ एकादशी मानी जाती है। इस एकादशी को देव प्रबोधनी एकादशी आदि अनेक नामों से जाना जाता है। वहीं एक साल में 24 एकादशी तिथि आती है और जिस वर्ष अधिकमास लग जाता है, उस वर्ष 26 एकादशी तिथियां आती है। वहीं एकादशी के दिन भगवान विष्णु के नाम का जाप करने की परंपरा है। तो आइए आज देवउठनी एकादशी के अवसर पर भगवान विष्णु के 12 प्रसिद्ध नामों का जाप करें।