ब्राजील में लॉन्च हुई 2025 Honda XRE 190, देखें लुक और फीचर्स

23 Sep 2024

होंडा ने ब्राजील में में XRE 190 का नया मॉडल को लॉन्च कर दिया है

लॉन्च के साथ ही अक्टूबर में डीलरशिप पर पहुंचना शुरू होने वाली है

कंपनी ने इसमें कुछ बदलाव किये है जो फ्यूल टैंक, साइड प्रोफाइल, सीट और टेल सेक्शन में है

कंपनी ने इस बाइक को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है जो स्टैंडर्ड वेरिएंट और एडवेंचर वेरिएंट है

कंपनी स्टैंडर्ड वेरिएंट को पर्लसेंट रेड और मैटे मेटैलिक ब्लू कलर में आता है वही पर्लसेंट ग्रे स्कीम के साथ आता है

Honda इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल को हाई-कंट्रास्ट स्क्रीन में अपडेट किया है जिसमे ओडोमीटर, फ्यूल लेवल, रेंज जैसे बदलाव मिलते है

बात करें इंजन की तो इसमें 184.4, एयर-कूल्ड फ्लेक्स सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है

इस बाइक का 16 hp की पावर और 16.28 Nm का टॉर्क जनरेट और कंपनी इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है

बात करें कीमत की तो इसके बेस वेरिएंट का दाम R$22,060 (लगभग 3.37 लाख रुपये) है और वही एडवेंचर वेरिएंट की कीमत R$22,496 (3.40 लाख रुपये) है