28 Mar 2025
यामाहा की सुपरबाइक 2025 यामाहा R1 को लेकर बाइक लवर्स के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि इसे 30 मार्च 2025 को जापान में लॉन्च किया जाएगा
इसके अगले ही दिन यानी 31 मार्च को इसका हाई-परफॉर्मेंस वर्जन R1M भी डेब्यू करेगा
यामाहा R1 की यह नई जनरेशन सितंबर 2024 में पहली बार अनवील की गई थी और इसे अमेरिका जैसे चुनिंदा बाजारों में पहले ही लॉन्च कर दिया गया है
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 2025 यामाहा R1 का डिजाइन और भी ज्यादा शार्प और स्पोर्टी कर दिया गया है
बाइक में नए KYB फुली-एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क्स दिए गए हैं, जो राइडिंग एक्सपीरियंस को और स्मूथ बनाते हैं
2025 Yamaha R1 में Brembo Stylema कैलीपर्स और Brembo मास्टर सिलेंडर दिया गया है
नया यामाहा R1 अपने 998cc, इनलाइन-4-सिलेंडर क्रॉस-प्लेन क्रैंकशाफ्ट इंजन के साथ दमदार परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार है
यामाहा ने 2025 Yamaha R1 की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन जल्द ही लॉन्च हो सकती है