15 Dec 2024
BYD ने अपनी बेस्टसेलिंग इलेक्ट्रिक हैचबैक BYD डॉल्फिन, को एक नए और बेहतर वर्ज़न में पेश करने का निर्णय लिया है
2026 में इसका फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च होने वाला है जो कि बेहतर फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के साथ आएगा
2026 BYD डॉल्फिन का एक्सटीरियर ज्यादा स्लीक और मिनिमलिस्टिक है और इसमें फ्रंट ग्रिल को सिंपल डिजाइन दिया गया है
वही इसके छोटे बम्पर इनटेक और अपडेटेड हेडलाइट्स इसे पहले से ज्यादा मॉडर्न लुक देते हैं
कंपनी नए एलॉय व्हील्स (16-इंच और 17-इंच ऑप्शन) के साथ यह कार एक स्टाइलिश अपील पेश करती है
कंपनी इस कार को पीछे की तरफ इसे स्पोर्टी डिजाइन में पेश कर सकती है और टेललाइट और बंपर में बदलाव भी देखने को मिल सकती है
नई कार को BYD डॉल्फिन EV दो पावरट्रेन विकल्प के साथ पेश कर सकती है
बात करें कीमत की तो चीन में मौजूद कार की कीमत 11.66 लाख रुपए से शुरू होती है