Aprilia SR 125

भारत जल्द लॉन्च होंगे Aprilia SR 125 और SR 160 स्कूटर, देखें फीचर्स और कीमत

Haribhoomi

01 Feb 2025

 Aprilia SR 125

Aprilia SR 125 और Aprilia SR 160 को कंपनी भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं

 Aprilia SR 125

हाल ही में इन स्कूटर्स को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इनके नए अपडेट्स और फीचर्स को लेकर काफी चर्चा हो रही है

 Aprilia SR 125

बात करें फीचर्स की तो इसमें Aprilia ने अपनी SR 125 और SR 160 स्कूटर में इस बार अपग्रेडेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देने की योजना बनाई है

 Aprilia SR 125

माना जा रहा है कि इस कंसोल में कई नए फीचर्स जोड़े जाएंगे, जो राइडिंग एक्सपीरियंस को और भी शानदार बनाएंगे

 Aprilia SR 125

Aprilia SR 125 और Aprilia SR 160 के इंजन में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा

 Aprilia SR 160

लेकिन ये OBD-2B नॉर्म्स के अनुरूप अपडेटेड इंजन के साथ आ सकते हैं जो नया इंजन अपडेट इन्हें ज्यादा फ्यूल-इफिशिएंट और इको-फ्रेंडली बना सकता है

 Aprilia SR 160

उम्मीद की जा रही है कि SR 125 और SR 160 के नए वर्जन में शार्प बॉडी ग्राफिक्स, एयरोडायनामिक डिज़ाइन और प्रीमियम फिनिश देखने को मिलेगा

 Aprilia SR 160

माना जा रहा है कि Aprilia SR 125 और SR 160 को 17 फरवरी 2025 को लॉन्च किया जा सकता है