अप्रिलिया ने अपग्रेड की RS125 और टुओनो 125, देखें क्या हुआ बड़ा बदलाव

30 Dec 2024

2024 के अंत से पहले अप्रिलिया ने अपनी पॉपुलर 125cc स्पोर्ट्स बाइक रेंज को नए अंदाज में पेश किया है

RS125 और टुओनो 125 को 2025 वर्जन में अपडेट किया गया है कंपनी ने इसके लुक्स और फीचर्स में अपडेट किया है

कंपनी ने इन बाइक्स को नए कलर ऑप्शन में पेश है जो किंगस्नेक व्हाइट और साइनाइड यलो है

कंपनी ने दोनों बाइक में 125cc लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस किया है और इसको इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है

नई अप्रिलिया RS125 और टुओनो 125 में ऑप्शनल क्विक शिफ्टर की सुविधा दी गई है जो ट्रैक पर बेहतरीन परफॉर्मेंस कर सकती है

सभी जगह एलईडी लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया है, जो रात के समय शानदार विजिबिलिटी प्रदान करती है

वही इसमें सेफ्टी के लिए एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम स्टैंडर्ड तौर पर शामिल है और बेहतर ग्रिप के साथ आती है

अप्रिलिया की RS125 और टुओनो 125 फिलहाल यूरोपीय बाजार के लिए तैयार की गई हैं

हालांकि अभी इसको भारत में लॉन्च नही किया है लेकिन उम्मीद है की जल्दी ही लॉन्च हो सकती है