26 Mar 2025
एस्टन मार्टिन ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी हाई-परफॉर्मेंस सुपरस्पोर्ट कार Aston Martin Vanquish को लॉन्च कर दिया है
कंपनी ने इसे 8.85 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया है, जो इसे भारत की सबसे महंगी और हाई-परफॉर्मेंस कारों में शामिल करता है
एस्टन मार्टिन वैनक्विश को एक शक्तिशाली 5.2-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन से लैस किया गया है, जो इसे बेहतरीन स्पीड और एक्सीलरेशन देता है
Aston Martin Vanquish का डिजाइन कार्बन फाइबर और एल्युमीनियम से तैयार किया गया है, जो इसे हल्का और ज्यादा मजबूत बनाता है
इसके फीचर्स की बात करें तो शार्प LED हेडलैंप्स और DRLs, स्लीक बॉडी लाइन्स और लाइटवेट कार्बन फाइबर बॉडी के साथ आती है
बात करें स्पीड की तो इसकी टॉप स्पीड 345 km/h है और ये 100 किमी/घंटा की स्पीड 3.3 सेकंड में पकड़ सकती है
एस्टन मार्टिन वैनक्विश का केबिन एक अल्ट्रा-लक्ज़री और फ्यूचरिस्टिक फील देता है और इसमें हाई-एंड मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है
इसमें सेफ्टी के लिए ADAS , ABS और EBD के साथ हाई-परफॉर्मेंस ब्रेकिंग सिस्टम और 360-डिग्री कैमरा और पार्किंग असिस्ट के साथ कई फीचर्स से लैस है
कीमत की बात करें तो भारत में एस्टन मार्टिन वैनक्विश की एक्स-शोरूम कीमत 8.85 करोड़ रुपये रखी गई है