Audi RS Q8 Facelift

17 फरवरी को भारत में लॉन्च होगी Audi RS Q8 Facelift, देखें फीचर्स

Haribhoomi

29 Jan 2025

Audi RS Q8 Facelift

Audi RS Q8 Facelift का भारत में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, और आखिरकार इसकी लॉन्च डेट का खुलासा हो गया है

Audi RS Q8 Facelift

कंपनी इस कार को 17 फरवरी 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है इसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में बदलाव हो सकते है

Audi RS Q8 Facelift

इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें अपडेट 3D हनीकॉम्ब पैटर्न के साथ एक नई ब्लैक ग्रिल, फ्रंट लिप पर कार्बन फाइबर एलिमेंट और एयर वेंट्स मिलने की उम्मीद है

Audi RS Q8 Facelift

वही इसमें 22-इंच के अलॉय व्हील के साथ ही 23-इंच के व्हील विकल्प में भी उपलब्ध हो सकती है

Audi RS Q8 Facelift

वही इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें डुअल-स्क्रीन सेंटर कंसोल के साथ RS ड्राइव मोड और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है

Audi RS Q8 Facelift

बात करें इसके इंजन की तो इसमें 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन मिलने की उम्मीद है

Audi RS Q8 Facelift

ये कार सिर्फ 3.6 सेकंड में 0-100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 305 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है

Audi RS Q8 Facelift

बात करें इसकी कीमत की तो इसमें एक्स-शोरूम कीमत 2 करोड़ रुपये के आस पास होने की उम्मीद है

Audi RS Q8 Facelift

वहीं इस कार का मुकाबला Lamborghini Urus SE और Porsche Cayenne GTS जैसी कारों से होता है