स्टाइलिश डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुई BMW 320Ld M स्पोर्ट प्रो

11 Sep 2024

BMW ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय 3-सीरीज ग्रैन लिमोसिन का नया वेरिएंट BMW 320Ld M स्पोर्ट प्रो लॉन्च कर दिया है

कंपनी ने इस कार की कीमत 65 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है ये कीमत इससे पहले लॉन्च हुई M स्पोर्ट ट्रिम से लगभग 3 लाख रुपये ज्यादा है

कंपनी इस कार में 2.0-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है

कंपनी के अनुसार ये कार सिर्फ 7.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड सकती है

वही BMW के इस मॉडल का दावा है कि यह कार 19.61 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है

कंपनी ने इसमें 12.3 इंच का डिस्प्ले और 14.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है

इसमें सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) फीचर्स भी शामिल हैं

इसकी डिजाइन बेहद आकर्षक और स्पोर्टी है और इसमें ब्लैक-आउट किडनी ग्रिल, और स्मोक्ड-आउट इफेक्ट के साथ आने वाली अडैप्टिव LED हेडलाइट्स इसे एक आक्रामक लुक देती हैं

ये कार ग्राहकों के लिए चार कलर ऑप्शंस में आती है जो मिनरल व्हाइट, स्काईस्क्रैपर ग्रे, कार्बन ब्लैक, और पोर्टिमाओ ब्लू है

वही BMW 320Ld M स्पोर्ट प्रो में तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं: इको प्रो, कम्फर्ट, और स्पोर्ट है