06 Aug 2024
BMW ने अपनी G 310 RR सीरीज को नए कलर के साथ अपडेट किया है अब इसको तीन आकर्षक कलर में खरीद सकते है
कंपनी ने जारी किये फोटो के अनुसार नए शेड में शानदार दिख रही है और साथ में हर तरफ फेयरिंग पर भारी ग्राफिक्स मिलने वाले है
अब इस BMW G 310 RR को लाल और सफेद कलर के एक्सेंट का कॉम्बिनेशन में भी मिलने वाला है
बात करे इसके डिजाइन की तो इसमें स्प्लिट हेडलाइट सेटअप के साथ आती है
कंपनी ने इसमें समान स्प्लिट सीटिंग दी है और पीछे LED लाइट लगाई है
बात करे इसके इंजन की तो इसमें 313 सीसी सिंगल-सिलेंडर वाटर-कूल्ड इंजन के साथ आती है
इस बाइक की टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटे तक जाती है और इसको 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है
कंपनी ने अपडेट के बाद भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है इसको एक्स-शोरूम कीमत 3.05 लाख रुपये में खरीद सकते है