सड़क पर तहलका मचाने लॉन्च हुई BMW M5 2024, देखें दमदार फीचर्स

22 Nov 2024

BMW ने भारत में अपनी नई M5 परफॉर्मेंस सेडान कार को लॉन्च कर दिया है जो एक टेक्नोलॉजी, स्टाइल और परफॉर्मेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है

कंपनी ने इस कार की कीमत 1.99 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है

यह कार सिर्फ 3.5 सेकेंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है

बात करें इसके इंजन की तो BMW M5 2024 में बेहद पावरफुल 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है

इसमें 18.6kW का बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 140 किमी/घंटा तक नो-एमिशन रेंज प्रदान करता है

बात करे इसके फीचर्स की तो इसमें एडॉप्टिव LED हेडलैम्प्स, ग्लॉसी ब्लैक फिनिश के साथ सिग्नेचर किडनी ग्रिल, चंकी व्हील आर्च, ब्लैक-आउट ORVMs जैसे कई फीचर्स मिलते है

साथ ही इसमें M-हाई ग्लॉस शैडो लाइन, कार्बन-फाइबर रूफ, रियर स्पॉइलर, डिफ्यूजर जैसे कई फीचर्स शामिल है

इंटीरियर के फीचर्स की बात करें तो इसमें कर्व्ड डिस्प्ले, M-स्पेक मल्टीफंक्शन सीट्स इल्यूमिनेटेड M5 लोगो के साथ, 18-स्पीकर B&W म्यूजिक सिस्टम, ट्रैक मोड जैसे कई फीचर्स से लैस है

इसके साथ ही में एडॉप्टिव सस्पेंशन, BMW 8.5 OS, लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल और ADAS सूट के साथ आता है