02 Nov 2024
BMW ने अपनी दो बाइक BMW M 1000 और BMW S 1000 की 2025 रेंज बाइक को लॉन्च किया है
इस सीरीज में M 1000 RR, S 1000 RR, M 1000 R, और S 1000 R बाइक्स शामिल हैं
BMW M 1000 RR को पहले से ज्यादा पावरफुल बनाया है इसमें 215 bhp की पावर जनरेट करने की क्षमता है
कंपनी ने इसमें स्टीयरिंग एंगल सेंसर के साथ स्लाइड कंट्रोल फंक्शन दिया गया है इससे एक्सीलेरेशन के दौरान शानदार कंट्रोल मिलता है
BMW S 1000 RR में कई नए विंगलेट्स और प्रो राइडिंग मोड को स्टैंडर्ड फीचर के रूप में शामिल किया गया है
वही BMW M 1000 R में डुअल-फ्लो LED हेडलाइट, विंगलेट और क्लच/जेनरेटर कवर दिया गया है
साथ ही इसमें नए प्लैटिनम ग्रे कलर से इसे एक प्रीमियम लुक मिलता है और इसमें इंटेलिजेंट इमरजेंसी कॉल ई-कॉल जैसे फीचर्स शामिल है
वही BMW S 1000 R की बात करे तो इसमें शॉर्टर फाइनल ड्राइव रेशियो, शॉर्ट लाइसेंस प्लेट होल्डर और इंटेलिजेंट इमरजेंसी कॉल ई-कॉल जैसे कई फीचर्स मिलते है