होंडा की इन कारों पर मिल रही बंपर छूट, सीधे 1.14 लाख रुपए तक बचाने का मौका

14 Dec 2024

जापानी कार निर्माता होंडा ने अपने पॉपुलर मॉडल्स - होंडा सिटी, सिटी e:HEV, एलिवेट और अमेज पर शानदार डिस्काउंट ऑफर लॉन्च किया है

साथ इन कारों पर कंपनी कारीब 1.14 लाख रुपए तक बचाने का मौका है और कंपनी इस ऑफर को ‘होंडा दिसंबर रश’ से पेश किया है

यह ऑफर न केवल बड़े डिस्काउंट बल्कि कई अन्य आकर्षक बेनिफिट्स के साथ आता है जो और भी फायदेमंद हो सकता है

इस ऑफर में कंपनी 7 साल की वारंटी और 8 साल का बायबैक प्राइस प्रोग्राम का ऑफर दे रही है और साथ में स्क्रैच कार्ड से 4 लाख रुपये के गिफ्ट भी जीतने का मौका है

कंपनी होंडा सिटी पर 1.14 लाख रुपये तक का बचाने का मौका दे रही है वही साथ में दूसरी जेन की होंडा अमेज पर भी 1.12 लाख रुपये तक बचा सकते है

साथ ही कंपनी होंडा एलिवेट पर ग्राहक करीब 95,000 रुपये रुपए बचा सकते है

इसके अलावा सिटी e:HEV पर भी ग्राहकों को 90,000 रुपये तक के बेनिफिट का फायदा उठा सकते है

आपकी जानकारी लिए बता दे ये ऑफर तमिलनाडु में लागू नहीं होते हैं और साथ ये भी बता दे की इस ऑफर का फायदा दिसंबर तक ही मान्य है

सभी ऑफर की जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें