New Honda Amaze

सिर्फ 7.99 लाख रुपए में खरीदें नई होंडा अमेज, देखें दमदार माइलेज और एडवांस फीचर्स

Haribhoomi

06 Dec 2024

New Honda Amaze

होंडा कार्स इंडिया ने हाल ही में अपनी नई होंडा अमेज को लॉन्च कर दिया है ये कार स्टाइलिश डिजाइन और शानदार माइलेज के लिए चर्चा में है

New Honda Amaze

कंपनी ने इस कार की शुरूआती कीमत 7,99,900 (एक्स-शोरूम) है और ये लेवल-2 ADAS जैसे कई हाईटेक फीचर्स से लैस है

New Honda Amaze

कंपनी ने इस कार को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है और ये पेट्रोल विकल्प में उपलब्ध है

New Honda Amaze

बात करें इसके डिजाइन की तो इसमें नया फ्रंट और रियर बंपर, फ्रेश ग्रिल, LED हेडलैंप्स के साथ इंटीग्रेटेड LED DRLs, LED फॉग लाइट्स मिलने वाले है

New Honda Amaze

वही साथ में नए सेट के अलॉय व्हील्स, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर्स, सिटी-इंस्पायर्ड रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और एक अपडेटेड बूटलिड सेक्शन जैसे फीचर्स मिलने वाले है

New Honda Amaze

कंपनी ने इस कार में सेफ्टी के लिए लेवल 2 ADAS सूट, डुअल-टोन केबिन थीम, फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स शामिल है

New Honda Amaze

बात करें इंजन की तो इसमें 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर i-VTEC पेट्रोल इंजन से लैस है और ये 5-स्पीड मैनुअल और CVT यूनिट शामिल है

New Honda Amaze

बात करें इसके माइलेज की तो कंपनी इस कार का मैनुअल वैरिएंट पर 18.65 kmpl और CVT वैरिएंट का माइलेज 19.46 kmpl का दावा करती है

New Honda Amaze

बात करें इसके वेरिएंट और कीमत की तो इसकी V ट्रिम के लिए 7,99,900 रुपये, VX ट्रिम की कीमत 9,09,900 रुपये और ZX ट्रिम के लिए इसकी कीमत 9,69,000 रुपये है