02 Dec 2024
सबसे पहले बात करें महिंद्रा XUV300 की ये भारत में सबसे सुरक्षित कारों में से एक है
इसकी कीमत भी 9.99 लाख रुपये है और फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में भारत एनसीएपी से पूरे 5-स्टार रेटिंग हासिल किया है
इसके बाद नाम आता है टाटा पंच EV का ये भी एक सुरक्षित कार है इसकी कीमत भी एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है
भारत एनसीएपी ने इस कार को फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दिया है
इसके बाद नाम आता है Maruti Suzuki Dzire का ये कार भारत की सबसे पॉपुलर कार है हाल ही में कंपनी ने इसका अपडेट वर्जन लॉन्च किया है
नई Maruti Suzuki Dzire को फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में ग्लोबल एनसीएपी ने पूरे 5-स्टार रेटिंग हासिल करी है और कीमत भी 6.79 लाख रुपये से शुरू होती है
इसके बाद नाम आता है टाटा कर्व का कंपनी ने इसको हाल ही में भारत में लॉन्च किया था
इस कार को भारत एनसीएपी से पूरे 5-स्टार रेटिंग हासिल की है और इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये है
इसके बाद नाम आता है टाटा नेक्सन का ये भी भारत की सबसे लोकप्रिय SUV में से एक है
इस कार को भारत एनसीएपी ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में पूरे 5-स्टार रेटिंग दी है और इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये है