Citroen Basalt Dark Edition

सिट्रोएन बेसाल्ट का लॉन्च हुआ डार्क एडिशन, देखें कीमत और फीचर्स

Haribhoomi

14 Apr 2025

Citroen Basalt Dark Edition

सिट्रोएन ने बेसाल्ट का डार्क एडिशन भारतीय ऑटो बाजार में लॉन्च का दिया है

Citroen Basalt Dark Edition

रिपोर्ट्स के अनुसार खास बात ये है कि इसकी पहली यूनिट क्रिकेट लीजेंड महेंद्र सिंह धोनी को दी गई है

Citroen Basalt Dark Edition

बात करें इसकी कीमत की तो इसकी कीमत 12.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है और ये टॉप-स्पेक वैरिएंट में ही उपलब्ध होगी

Citroen Basalt Dark Edition

आपकी जानकारी के लिए बता दे की कंपनी ने इससे पहले C3 और एयरक्रॉस को भी डार्क डार्क एडिशन में पेश किया है

Citroen Basalt Dark Edition

Basalt Dark Edition का लुक ही इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है की इसमें शार्प कट्स और स्लीक डिजाइन इसे एक स्पोर्टी बनाते है

Citroen Basalt Dark Edition

इस SUV के कार्बन ब्लैक थीम वाले इंटीरियर में लावा रेड हाइलाइट्स दिए गए हैं, जो इसकी स्टाइलिंग को और भी बेहतरीन बनाते हैं

Citroen Basalt Dark Edition

MS Dhoni को यह यूनिट देना सिर्फ एक मार्केटिंग स्ट्रैटेजी नहीं थी, बल्कि एक ब्रांड स्टेटमेंट था

Citroen Basalt Dark Edition

धोनी की पर्सनैलिटी और सादगी, इस SUV की स्टाइल और एक्सक्लूसिव में से मेल खाती है

Citroen Basalt Dark Edition

सिट्रोएन ने इस डार्क एडिशन को लिमिटेड यूनिट्स में ही लॉन्च किया है