Citroen Basalt

सिट्रोन बेसाल्ट की कीमतों का हुआ खुलासा, 7.99 लाख रूपए से शुरू

Haribhoomi

20 Aug 2024

Citroen Basalt

सिट्रोन ने हाल ही में सिट्रोन बेसाल्ट को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है

Citroen Basalt

सिट्रोन बेसाल्ट की कीमत की शुरुआत 7.99 लाख रुपये से होती है और टॉप मॉडल की कीमत 13.62 लाख रुपए तक जाती है

Citroen Basalt

कंपनी ने बेसाल्ट को भारत में छह वेरिएंट्स में लॉन्च किया है और इनके हर वेरिएंट की कीमत और फीचर्स अलग है

Citroen Basalt

सिट्रोन बेसाल्ट का डिज़ाइन बहुत ही आकर्षण है और बोल्ड SUV स्टांस के साथ पेश किया है

Citroen Basalt

कंपनी ने इसके फ्रंट में पियानो ब्लैक सिग्नेचर ग्रिल, अर्बन डायमंड-कट R16 अलॉय व्हील्स दिया है

Citroen Basalt

कंपनी ने इसके केबिन को बड़े ही आरामदायक और आधुनिक तरीके से डिजाइन किया गया है

Citroen Basalt

कंपनी इसमें सेफ्टी का खासा ध्यान रखा है इसमें छह एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड कंट्रोल, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स भी मिलते है

Citroen Basalt

यह सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है और साथ ही माई सिट्रोन कनेक्ट 2.0 सिस्टम 40 से अधिक स्मार्ट फीचर्स मिलते है