21 Mar 2025
सिट्रोन इंडिया ने अपनी एकमात्र इलेक्ट्रिक कार eC3 पर इस महीने भारी छूट की घोषणा की है
कंपनी पुराने स्टॉक यानी मॉडल ईयर 2024 पर 80,000 रुपए तक का क्लियरेंस डिस्काउंट दे रही है
इस शानदार ऑफर का फायदा 31 मार्च तक या स्टॉक खत्म होने तक उठाया जा सकता है
इस कार का बाजार में टाटा टियागो EV, टाटा पंच EV और MG कॉमेट EV जैसी कारों से मुकाबला होता है
कंपनी का दावा है कि eC3 फुल चार्ज में 320KM तक की रेंज देती है
बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें ब्लैंक्ड-ऑफ फ्रंट ग्रिल और फ्रंट फेंडर पर चार्जिंग फ्लैप के साथ आती है
साथ ही इसमें इंटीरियर केबिन में वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.2 इंच का डिस्प्ले, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक डुअल-टोन डैशबोर्ड और कलर ऑप्शन के साथ फैब्रिक सीटें मिलती है
ऑफर की राशी ज्यादा कम हो सकती है इसकी पूरी जानकारी के लिए आपके नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें