Yamaha FZ-S FI Hybrid

लॉन्च हुई देश की पहली Hybrid Bike, देखें पूरी डिटेल्स

Haribhoomi

21 Mar 2025

Yamaha FZ-S FI Hybrid

इंडिया यामाहा मोटर ने अपनी पॉपुलर बाइक FZ-S FI Hybrid को लॉन्च कर दिया है जो भारत की पहली बाइक हो सकती है

Yamaha FZ-S FI Hybrid

यह स्टैंडर्ड FZ-S FI से करीब 10,000 रुपये महंगी है, लेकिन इसमें कई एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं

Yamaha FZ-S FI Hybrid

बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें acing Blue और Cyan Metallic Grey कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है

Yamaha FZ-S FI Hybrid

इस बाइक में 149cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 12.4PS की पावर और 13.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है

Yamaha FZ-S FI Hybrid

SMG टेक्नोलॉजी की वजह से इंजन की एफिशिएंसी बढ़ जाती है और यह बाइक बेहतर माइलेज देने में सक्षम होती है

Yamaha FZ-S FI Hybrid

Yamaha FZ-S FI Hybrid में 4.2-इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है

Yamaha FZ-S FI Hybrid

सबसे खास बात है Smart Motor Generator (SMG) तकनीक, जो इंजन को ज्यादा स्मूद और साइलेंट स्टार्ट देती है

Yamaha FZ-S FI Hybrid

इस बाइक में सिंगल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ दिया गया है, जो राइडर की सुरक्षा को और बेहतर बनाते हैं

Yamaha FZ-S FI Hybrid

बाइक में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, जिससे राइडिंग कंफर्ट बेहतर होता है