28 Jan 2025
किआ मोटर्स की नई एसयूवी सिरोस ने भारतीय बाजार में तहलका मचा रखा है और यह एसयूवी हर ग्राहक की पसंद बन रही है
इसके HTX+ और HTX+ (O) वेरिएंट्स को ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है
किआ डीलर्स के अनुसार इन दो वेरिएंट्स को बाकी मॉडल्स की तुलना में सबसे ज्यादा बुकिंग मिल रही है
किआ सिरोस की बुकिंग सिर्फ 10,000 के टोकन अमाउंट से शुरू हो रही है और इसकी शुरुआती कीमत 12 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है
किआ सिरोस का HTX+ और HTX+ (O) वेरिएंट वेंटिलेटेड रियर सीट्स के साथ आता है, जो इसे अपने सेगमेंट में एक अलग पहचान देता है
कंपनी ने इस कार में ADAS, 360-डिग्री कैमरा, एक्स्ट्रा पार्किंग सेंसर और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर जैसे फीचर्स से जोड़ा है
वही इसमें इन ट्रिम्स में 17-इंच के एलॉय व्हील, डुअल-टोन इंटीरियर, डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, एम्बिएंट लाइटिंग, इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए डुअल 12.3-इंच स्क्रीन, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस है
इसके इंजन की बात करें तो इसमें 1 लीटर कैपेसिटी वाला टर्बो पेट्रोल स्मार्ट स्टीम इंजन से लैस है और ये 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ आती है