Royal Enfield Bear 650

भारत में शुरू हुई रॉयल एनफील्ड बियर 650 की डिलीवरी, जानिए खासियतें और फीचर्स

Haribhoomi

05 Dec 2024

Royal Enfield Bear 650

रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक "बियर 650" की डिलीवरी भारत में शुरू कर दी है जो दमदार लुक्स और पावरफुल परफॉर्मेंस के चलते चर्चा में है

Royal Enfield Bear 650

रॉयल एनफील्ड बियर 650 की कीमत 3.39 लाख रुपए से शुरूआत होती है जो 3.59 लाख रुपए तक जाती है, जो इसे प्रीमियम सेगमेंट में मजबूती से खड़ा करती है

Royal Enfield Bear 650

रॉयल एनफील्ड बियर 650 में 648cc का एयर/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है

Royal Enfield Bear 650

कंपनी इसमें बियर 650 का चेसिस इंटरसेप्टर 650 जैसा है लेकिन इसे और मजबूत और एडवेंचर-फ्रेंडली बनाने के लिए अपग्रेड किया गया है

Royal Enfield Bear 650

19-17 इंच के स्पोक व्हील कॉम्बिनेशन और फिक्स्ड-स्टाइल फ्रंट डिस्क ब्रेक इसे न केवल सुरक्षित बनाते हैं

Royal Enfield Bear 650

कंपनी इस बाइक को पांच कलर विकल्प में उपलब्ध करवाई है जो ब्लैक ,रेसिंग ग्रीन, ग्लॉसी रेड,मैट ब्लू, पर्ल व्हाइट है

Royal Enfield Bear 650

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें राउंड TFT स्क्रीन, डुअल-चैनल ABS, फुल-LED लाइटिंग और एक USB-C चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते है