लॉन्च हुआ 130 किमी की रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ17 पैसे में 1 किमी का खर्च

17 Dec 2024

वार्डविजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी लिमिटेड ने भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘जॉय नेमो’ लॉन्च किया है

बात करें इसकी कीमत की तो इसको सिर्फ 99,000 (एक्स-शोरूम) रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है

कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर चलाने में बेहद किफायती है, और इसकी प्रति किलोमीटर चलने की लागत मात्र 17 पैसे होगी

40Ah की लिथियम-आयन बैटरी मिलती है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 130 किमी तक की रेंज दे सकती है

यह रेंज आपको इको मोड में मिलेगी, जो शहर में रोजमर्रा के उपयोग के लिए उपयुक्त है

जॉय नेमो स्कूटर को खासतौर पर शहरी सड़कों के लिए डिजाइन किया गया है और इसमें तीन राइडिंग मोड्स दिया है जो इको, स्पोर्ट और हाइपर है

जॉय नेमो में 1500-वाट की BLDC मोटर दी गई है, जो 3-स्पीड मोटर कंट्रोलर के साथ आती है

यह मोटर स्कूटर को अधिकतम 65 किमी प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ सकती है

कंपनी ने इसमें इसमें 5-इंच का फुल-कलर TFT डिस्प्ले और प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसी आधुनिक फीचर्स से लैस किया है