Elon Musk ने लॉन्च की Robotaxi Cybercab, स्टीयरिंग और पैडल के बिना चलेगी ये

13 Oct 2024

Tesla के CEO Elon Musk ने दुनिया के सामने अपनी नई Robotaxi Cybercab को पेश किया है

इस कार का सबसे बड़ा आकर्षण इसका ऑटोमेटिक होना है, क्योंकि इसमें न तो स्टीयरिंग है और न ही पैडल दिया है

Tesla की Robotaxi Cybercab का केबिन डिजाइन बहुत ही कॉम्पैक्ट और अत्याधुनिक है और इसमें दो लोगों के बैठने की जगह दी है

इसके दरवाजे तितली के पंखों की तरह ऊपर की तरफ खुलते हैं, जो इस कार को एक बेहद आकर्षक है

Tesla ने Cybercab को अत्याधुनिक वायरलेस चार्जिंग तकनीक से लैस किया है ये बिना केबल के ही चार्ज होगी

कंपनी के अनुसार इसे चलाने का खर्च मात्र $0.20 प्रति मील होगा, यानी लगभग ₹16 प्रति 1.6 किलोमीटर है

Elon Musk ने Robotaxi Cybercab के साथ-साथ एक और ऑटोनोमस वाहन Robovan को भी लॉन्च किया है

बात करें कीमत की तो अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है लेकिन इसकी संभावित कीमत $30,000 यानी भारतीय रुपयों में करीब 25 लाख रुपये हो सकती है