13 Dec 2024
मारुति सुजुकी की सबसे लोकप्रिय कार बलेनो को आप अब CSD कैंटीन के माध्यम से टैक्स बचत के साथ खरीद सकते हैं
इस ऑफर में आपको 76,000 रुपए से 1.18 लाख रुपए तक का फायदा हो सकता है
नवंबर 2024 में बलेनो ने अपनी लोकप्रियता के झंडे गाड़ते हुए देश की नंबर-1 कार का खिताब हासिल किया था
CSD से देश के जवानों को टैक्स में छूट मिलती है जिसमे जवानों से 28% की जगह सिर्फ 14% GST ही लिया जाता है
इसकी वजह से देश के जवानों के टैक्स के हजारों रुपए की बचत हो जाती है
CSD में बलेनो के सिग्मा वेरिएंट की कीमत 5.90 लाख रुपए है वही इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.66 लाख रुपए है तो इसी तरह से इस वेरिएंट पर 76 हजार रुपए बचा सकते है
वही बात करें बलेनो के अल्फा वैरिएंट की कीमत की तो यहां 8.20 लाख रुपए है जबकि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.38 लाख रुपए है तो इसी तरह से इस पर भी 1.18 लाख रुपए बचा सकते है
बात करे इसके इंजन की इसमें 1.2-लीटर, फोर-सिलेंडर K12N पेट्रोल इंजन के साथ आती है
ऑफर और कीमतों की सही जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें