28 Nov 2024
मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार मौका पेश किया है
मारुति सियाज को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट के जरिए खरीदकर भारी बचत कर सकते हैं इसमें आपको टैक्स में भारी राहत मिल सकती है
आपकी जानकारी के लिए बता दे की CSD से भारतीय जवानों और उनके परिवारों को आर्थिक लाभ मिलता है
CSD के जरिए कार खरीदने पर ग्राहक को केवल 14% टैक्स देना होता है, जबकि सिविल शोरूम में यह टैक्स 28% तक होता है
मारुति सियाज स्मार्ट हाइब्रिड डेल्टा 1.5L AT की सिविल एक्स-शोरूम कीमत 11.10 लाख रुपए है, जबकि इसकी CSD एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपए है
इस तरह से ग्राहक को सीधा 1.15 लाख रुपए की बचत हो सकती है, यहां पर इस कार के 7 वेरिएंट में उपलब्ध है
वही मारुति सियाज के स्मार्ट हाइब्रिड अल्फा 1.5L AT वैरिएंट की कीमत 1116542 रुपए है तो सिविल के लिए 1229000 रुपए है
वही इस कार के दूसरे स्मार्ट हाइब्रिड डेल्टा 1.5L 5MT वैरिएंट कीमत 892632 रुपए है और सिविल एक्स-शोरूम कीमत 1000000 रुपए है