महिंद्रा स्कॉर्पियो पर 1.80 लाख रुपए तक बचाने का शानदार मौका, हुई टैक्स फ्री!

20 Nov 2024

महिंद्रा स्कॉर्पियो कंपनी की सबसे लोकप्रिय SUV मानी जाती है और अब ये कार CSD पर भी उपलब्ध है

सामान्य नागरिकों के लिए लगने वाले 28% टैक्स के बजाय, CSD स्टोर्स पर यह सिर्फ 14% टैक्स पर उपलब्ध है

CSD से देश के जवानों और उनके परिवारों ही इस स्टोर से खरीद सकते है और इसके लिए अपने CSD से जुड़े डीलरशिप से सम्पर्क करें

CSD से खरीदने पर ग्राहक को 1.80 लाख रुपए तक की बचत कर सकते हैं

CSD पर महिंद्रा स्कॉर्पियो के 19 वेरिएंट्स में उपलब्ध है और यहां से खरीदने पर बेहद सस्ते में अपना बना सकते है

स्कॉर्पियो Classic S की सिविल एक्स-शोरूम कीमत 1386600 रुपए है वही CSD एक्स-शोरूम कीमत 1206045 लाख रुपए है

जिससे इस वेरिएंट पर करीब 1.80 लाख रुपए की बचत कर सकते है इसी तरह से अलग अलग वेरिएंट पर भी बड़ी बचत कर सकते है

ऑफर की पूरी जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें और जानकारी प्राप्त करें