16 Apr 2025
हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपनी Karizma XMR 210 के दो नए वेरिएंट को लॉन्च किया है
बात करें इसकी कीमत की तो इसकी शुरुआत 1,81,000 रुपए से होती है और टॉप मॉडल की कीमत 2,02,000 रुपए तक जाती है
कॉम्बैट एडिशन में येलो हाइलाइट्स के साथ ग्रे और ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन दिया गया है, जो इसे और भी ज़्यादा स्पोर्टी और अग्रेसिव लुक देता है
नए टॉप वैरिएंट्स में हीरो ने जो सबसे बड़ा बदलाव किया है, वो है TFT कलर डिस्प्ले के साथ आती है जो यह डिस्प्ले सिर्फ स्टाइल नहीं बल्कि स्मार्ट कनेक्टिविटी भी देता है
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट्स, व्हीकल बैटरी स्टेटस जैसे कई फीचर्स से लैस है
Karizma XMR 210 के टॉप और कॉम्बैट वैरिएंट्स में अब USD (Upside Down) फ्रंट फोर्क्स दिए गए हैं
ये फोर्क्स हाई-स्पीड स्टेबिलिटी और कॉर्नरिंग में बेहतर कंट्रोल प्रदान करते हैं जो सिटी राइड हो या हाइवे क्रूज़िंग, नया सस्पेंशन सिस्टम आपको प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक जैसी फीलिंग देता है
इस बाइक में 210cc का लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन से लैस है जो 9,250 rpm की पावर और 7,250 rpm का टॉर्क जनरेट करती है