भारत में लॉन्च हुई होंडा CB300F फेसलिफ्ट, भारत की पहली E85 फ्लेक्स-फ्यूल बाइक

27 Oct 2024

बाइक में कई उन्नत फीचर्स जैसे डुअल चैनल ABS और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल हैं, जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं

इस बाइक में मस्क्युलर बॉडी और LED हेडलाइट्स होंडा CB300F में आपको एक दमदार और मस्क्युलर लुक मिलेगा

Honda CB300F facelift को दो आकर्षक कलर ऑप्शन- रेड और ग्रे में लॉन्च किया गया है

होंडा CB300F फेसलिफ्ट में 24.5hp की पावर वाला 300CC फ्लेक्स-फ्यूल इंजन होंडा CB300F के साथ, आपको 300CC का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है

5 लेवल की एडजस्टेबल ब्राइटनेस के साथ डिस्प्ले बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें 5 लेवल की एडजस्टेबल ब्राइटनेस है

डुअल-चैनल ABS और ट्विन डिस्क ब्रेक सेफ्टी के मामले में, होंडा CB300F में आपको डुअल-चैनल ABS मिलता है, जो आपकी राइड को सेफ बनाता है

बाइक के फ्रंट में 276mm की डिस्क ब्रेक और रियर में 220mm की डिस्क ब्रेक दी गई है, जिससे तेज गति पर भी बाइक को सुरक्षित रूप से नियंत्रित किया जा सकता है

गोल्डन एनोडाइज्ड फिनिश के साथ सस्पेंशन राइडिंग कंफर्ट को बढ़ाने के लिए होंडा ने इसमें शानदार सस्पेंशन सिस्टम दिया है